#गउमाता_की_जै



बचपन से जिन संस्कारों में पले उनमें घर में बनी पहली रोटी गउमाता के लिये निकालना एक आदत के रूप में शामिल रहा है।
जब हमारी दादी जीवित थीं तो उनकी गोसेवा की चर्चा गांव घर की सामाऐं लांघ कर दूर दूर तक फैली रहती थीं। पिछली किसी पोस्ट में इससे जुडा ऐक किस्सा सुनाया भी था जब गाय का एक उदण्ड बछडा उनकी गोदी में चढने की जिद करता हुआ इस तरह आगे बढा कि दादीजी का पांव फ्रैक्चर हो गया था। इसके बावजूद दादी जी की गोसेवा अबाध गति से जारी रही थी 
दादी जी तो नहीं रही लेकिन उनके किस्से और उनकी दी हुयी सीख आज भी हमारे परिवार की परंपरा हैं। इस परंपरा का निर्वहन जैसे अब हमारे घर की सबसे बुजुर्ग सदस्य माता जी कन्धों पर आ गयी है। रात के भोजन में बनी पहली रोटी सुबह उठकर सबसे पहले गाय को खिलाने के बाद ही उनकी दिनचर्या प्रारंभ होती है। 
दो दिन पहले होली वाले दिन भी वो अपने इसी उपक्रम को पूरा करने के लिये वो उठीं और गाय को रोटी खिलाने के लिये घर से बाहर निकलीं तो सामने से दौडकर आ रही गाय को देखकर उत्साहित हो गयीं। दौडकर आती गौमाता के पास आने पर उन्हें भान हुआ कि वह गाय तो बदहवास भागी आ रही है। जब तक वो इस बदहवासी के कारण को समझ पातीं तब तक गौमाता उनके निकट आ चुकी थीं। इन गउमाता ने उनके हाथ में पकडी रोटी की ओर रत्ती भर भी ध्यान न दिया और माता जी को अपने सीघों पर उठाकर जमीन पर पटक डाला। आस पास के लोग जब तक दौडकर आते तब तक गउमाता उन्हे दूसरी और तीसरी बार भी पटक चुकी थी। 
लगातार हमलों से मां अचेत होकर गिर पडीं। माताजी को तत्काल अस्पताल भेजा गया और श्रीमजी जी ने रोते रोते यह दुखद सूचना मुझे सुनाई। मैं भी आशंकाओं से घिर गया तत्काल पलटकर अस्पताल फोन लगाया तो फोन साहबजादे ने उठाया बोला-
''अभी मांजी ऐक्सरे रूम में हैं ...!''
जब तक वो एक्सरे कक्ष से बाहर निकलतीं तब तक घटना का विस्तार पूंछता रहा। कुछ देर बाद जब ऐक्सरे कराकर मांजी बाहर निकलीं तो मैने फोन मां को देने को कहा। 
''क्या हुआ मां ..?'' मैने पूंछा 
''कुछ नहीं..... तुम परेशान मत होना..... मुझे कुछ नहीं हुआ है। बस दाहिने हाथ में थोडी सी चोट लगी है ठीक हो जायेगी।'' मां कराहते हुये बोलीं ...! 
मां के स्वास्थ्य के संबंध में आश्वस्त हो जाने के बाद मैने मां को तत्काल देखने जाने की आवश्यकता के मध्येनजर हाकिम को फोन लगाया। 
आगे की बातचीत 
......बीप..... बीप .....बीप..... बीप .....बीप .....बीप..... बीप..... बीप.....! 
परमपिता परमेश्वर का आभारी हूं कि हमारे परिवार की गोवंश सेवा की पुश्तैनी परंपरा पर कोई कलंक नहीं लगा और यह आगे भी कायम रहने वाली है वरना आजकल आवारा गाय बैलों के कारण पुश्तैनी विश्वास डगमगा सकता था।
प्रभू तेरा पुनः पुनः आभार ......आमीन....!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तब क्रिश्चियन और इस्लामी कलेन्डर ऐक से होगें...!

सोचो तो जरा?

गुरू गोरक्षनाथजी के जन्म के सम्बन्ध में चर्चा