संदेश

अक्तूबर, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गुरू गोरक्षनाथजी के जन्म के सम्बन्ध में चर्चा

चित्र
दुर्गापूजा मोहर्रम समारोहों की व्यस्तता समाप्त होने से पहले ही हमारे सांसद श्री राहुल गांधी जी का तीन दिवसीय अमेठी दौरा आ गया था और अब दो दिन बाद हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी का जनपद अमेठी आने का कार्यक्रम नियत हो गया है इसलिये व्यस्तता का आकलन आप स्वयं कर सकते हैं।  इस बीच यह किंवदंती भी सुनी है कि माननीय मुख्यमंत्री जी जिस गोरक्षनाथपीठ के पीठेश्वर हैं उन आदि श्री गोरक्षनाथजी का जन्म स्थान यहीं कहीं जायस कस्बे में स्थित है। समयानुसार उस स्थल की भी पडताल करूंगा आज उन आदि गुरू गोरक्षनाथजी के जन्म के सम्बन्ध में चर्चा करना चाहता हूं।   गोरक्षनाथ के जन्मकाल पर विद्वानों में मतभेद हैं। राहुल सांकृत्यायन इनका जन्मकाल 845 ई. से 1300ई. के मध्य का मानते हैं। नाथ परम्परा की शुरुआत बहुत प्राचीन रही है, किंतु गोरखनाथ से इस परम्परा को सुव्यवस्थित विस्तार मिला। गोरखनाथ के गुरु मत्स्येन्द्रनाथ थे। दोनों को चौरासी सिद्धों में प्रमुख माना जाता है। गुरु गोरखनाथ के जन्म के विषय में जन मानस में एक किंम्बदन्ती प्रचलित है , जो कहती है कि गोरखनाथ ने सामान्य मानव के समान किसी माता के गर